मुंबई। विश्व विजेता भारत ने इंग्लैंड को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित पांचवें T -20 इंटरनेशनल मैच में 150 रनों से करारी शिकस्त देकर 5 मैचों की IDFC FIRST BANK सीरीज 4 -1 से अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने अभिषेक शर्मा के 54 बॉल पर 7 चौके और 13 छक्कों से सजी 135 रनों की सबसे बड़ी व्यक्तिगत भारतीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक ने 37 गेंदों पर शतक जड़ भारत के(रोहित शर्मा 35 गेंद पर शतक के बाद ) दूसरे ओवरऑल तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने । भारत के पहाड़ सा स्कोर एवं मो.शमी की अगुवाई में वरुण चक्रवर्ती, गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई। फिल साल्ट ने ही 23 गेंदों पर 55 रनों की जुझारू पारी खेली। मैच में 135 रनों की आतिशी पारी खेलने के अलावा 1 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले अभिषेक शर्मा को ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। सीरीज में 14 विकेट झटकने वाले वरुण चक्रवती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। जिन्होंने 5 मैचों की सीरीज में अंग्रेजों को अपनी फिरकी से खूब नचाया,मैच का रुख बदल दिया।