2028 का चुनाव महाराज की अगुवाई में लड़ेंगे -नेता प्रतिपक्ष डॉ .चरणदास महंत,बयान पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार – कांग्रेस के नेताओं की बात पर न तो कांग्रेस के नेता भरोसा कर रहे है ना ही जनता

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। ऐसे में कांग्रेस के सीनियर लीडर और नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत का अंबिकापुर में बड़ा बयान सामने आया है। महंत ने आगामी विधानसभा चुनाव एकजुटता के साथ टी.एस.सिंहदेव की अगुवाई में लड़ने की बात कही है। वहीं महंत के इस बयान पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने पलटवार किया। उन्होने कहा कि अब कांग्रेस नेताओं की बात पर विश्वास नही रहा। कांग्रेस में ही पहले ढाई-ढाई साल की बात चली थी। अब एक बार फिर बाबा को कमान की बात सामने आ रही है।

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस लगातार आक्रामक बनी हुई है। बीजेपी जहां प्रदेश के 10 नगर निगमों को जीतने का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता एकजुटता के साथ 5 से अधिक निगम की सत्ता पर कब्जा का दावा कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत आज अंबिकापुर निगम क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही महंत ने एक बार फिर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की बात कही। मीडिया से चर्चा में जब उनसे सवाल किया गया, तो डाॅ.चरणदास महंत ने कहा कि…. हमेशा जो कुछ भी हुआ है सरगुजा के नेतृत्व में हुआ है, बस्तर के नेतृत्व में हुआ है, हमलोगों के सामूहिक नेतृतव में हुआ है। हम साथ रहेंगे…महाराज की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे।
निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी, कांग्रेस की सरकार बनेगी। अंबिकापुर में डाॅ.चरणदास महंत के इस बयान के अब कई मायने निकाले जा रहे है। माना जा रहा है कि कही ना कही विधानसभा चुनाव में हार के बाद से लगातार पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव पार्टी के कार्यक्रमों और चुनाव से दूरी बनाये हुए है। ऐसे में पार्टी के सीनियर लीडर डाॅ.महंत के इस बयान को जहां पार्टी की एक जुटता के रूप में देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस का एक खेमा फिर से बाबा की अगुवाई में प्रदेश में राजनीति करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

महंत के बयान पर डिप्टी सीएम साव ने किया पलटवार

अंबिकापुर में डाॅ.चरणदास महंत का बयान आने के बाद रायपुर में डिप्टी सीएम अरूण साव ने कांग्रेस और डाॅ.महंत पर पलटवार किया है। उन्होने कहा कि….पिछले 5 साल टी.एस.बाबा को कांग्रेस ने धोखा दिया। पहले ढाई-ढाई साल सीएम की बात कांग्रेस में ही सामने आयी थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बात पर न तो कांग्रेस के नेता भरोसा कर रहे है। ना ही जनता भरोसा कर रही है। ये केवल और केवल कांग्रेस नेताओं के बीच जो झगड़ा चल रहा है, उसी का नतीजा है।