शहर सरकार चुनने मतदाताओं में दिखा उत्साह ,4 बजे तक सभी 6 निकायों में 51.66 फीसदी मतदान ,छुरीकला सिरमौर,दीपका में सबसे कम मतदान ,कटघोरा में दृष्टिबाधित दिव्यांग मलकीत भामरा ने किया मतदान, जनमानस को किया जागृत, महिला नगर सैनिक नमिता ने ममता के फर्ज के साथ निभाया दायित्व,बने नजीर ….

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले के सभी 6 निकायों में मतदान जारी है। नगर निगम ,तीनों नगर पालिका , 2 नगर पंचायतों के 425 मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदान करने मतदाताओं की कतार लगी रही। शहर की सरकार चुनने हर आयु के मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदाता गौरवांवित नजर आए। समूचे निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो रहा है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी अनुसार शाम 4 बजे तक जिले के सभी 6 निकायों में औसतन 51.66 फीसदी मतदान हो चुका है।

नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत 297 मतदान केंद्रों में भी महापौर एवं 66 वार्ड पार्षद प्रत्याशी के लिए मतदान करने मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है सीतामणी ,पोंडीबहार ,तुलसीनगर ,
राताखार ,पुरानी बस्ती , बुधवारी ,समेत सभी वार्डों में मतदाता सारे काम छोंड़कर मतदान करने पोलिंग बूथ में खड़े नजर आए। यहाँ शाम 4 बजे तक 48.43 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था। तीनों पालिकाओं ,2 नगर पंचायतों में भी लोकतंत्र के सबसे बड़े यज्ञ में मतों की आहुति देने मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। शाम 4 बजे तक नगर पालिका दीपका क्षेत्र में 48.09प्रतिशत ,नगर पालिका कटघोरा में 67.57 प्रतिशत ,नगर पालिका बांकीमोंगरा में 62 .77 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था। नगर पंचायत छुरीकला में 78.23 प्रतिशत तो नगर पंचायत पाली में 71.38 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे।

नगर पालिका कटघोरा के वार्ड क्रमांक 5 नवागांव में दृष्टिबाधित मलकीत भामरा ने किया मतदान ,महिला नगर सैनिक नमिता ने ममता के फर्ज के साथ निभाया दायित्व, बने नजीर …

नगरीय निकाय चुनाव में लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर एवं ताकत नगर पालिका कटघोरा के वार्ड क्रमांक 5 विवेकानंद नगर नवागांव कटघोरा में नजर आई। जहाँ 65 वर्षीय दृष्टिबाधित मलकीत भामरा ने मतदान किया। बचपन से ही कुदरत की नाइंसाफी का दंश झेल दृष्टिबाधित दिव्यांग मलकीत लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में नजीर बनकर उभरे। जहाँ सामान्य लोग मतदान की जगह अपने दैनिक जीवन के अन्य कार्यों को प्राथमिकता देते नजर आते हैं वहीं मलकीत ने ऐसे लोगों की आंखे खोल दी है। मलकीत की सहमति पर पीठासीन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के नियमानुसार उनके छोटे भाई गुरुचरण को मतदान करवाने के लिए अधिकृत किया। जिन्होंने उनकी पसंद के प्रत्याशी के सम्मुख ईवीएम में उनका मतदान संपन्न करवाया।

कलेक्टर अजीत वसंत ने सपत्नीक किया मतदान , धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर का पड़ा पहला वोट

कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 163 में पहुंचकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी मत रूपी समिधा अर्पित करते हुए मतदान किया । कलेक्टर श्री बसंत ने बी एल ओ काउंटर से विधिवत मतदाता पर्ची ली, तथा मतदान केंद्र के अंदर जाकर अपना वोट डाला । यह संयोग रहा कि इस मतदान केंद्र में पहला वोट कलेक्टर श्री बसंत की धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर का पड़ा । वही निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने भी मतदान केंद्र क्रमांक 163 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए अपना वोट डाला।

नगर निगम चुनाव 2025 हेतु आज मतदान संपन्न हो रहा है, कलेक्टर अजीत बसंत अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर के साथ सुबह ठीक 8:00 बजे डीगापुर प्राथमिक स्कूल के कक्ष क्रमांक 01 में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 163 पर पहुंचे , कलेक्टर श्री बसंत जब मतदान केंद्र में पहुंचे ,उस समय तक उक्त केंद्र में कोई भी मतदाता नहीं पहुंचा था , कलेक्टर ने बी एल ओ काउंटर से विधिवत मतदाता पर्ची प्राप्त की तथा मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान किया । यह संयोग ही रहा कि कलेक्टर श्री बसंत की धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर ने उक्त मतदान केंद्र का प्रथम वोट डाला , वही दूसरा वोट कलेक्टर श्री बसंत के द्वारा डाला गया , जबकि तीसरे वोटर के रूप में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मतदान किया।
यहां उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव में कोरबा के सभी मतदान केंद्रों में केवल महिलाएं ही मतदान का कार्य संपन्न करा रही है, मतदान केंद्र क्रमांक 163 में भी महिलाओं द्वारा कुशलता पूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है , यह संयोग ही कहा जाएगा कि जहां एक ओर नारी शक्ति ने मतदान का कार्य सम्पन्न कराया , वहीं दूसरी ओर श्रीमती रूपल ठाकुर के रूप में नारी शक्ति ने ही केंद्र का पहला वोट भी डाला।

ममता के फर्ज के साथ निर्वाचन का दायित्व

कहते हैं कर्तव्य निर्वहन करने वालों को अवसर चाहिए ,न करने वालों को बहाना। कुछ ऐसी ही तस्वीर विद्युत गृह क्रमांक स्थित मतदान केंद्र में नजर आया। जहाँ महिला नगर सैनिक नमिता तिग्गा अपने 6 माह के दुधमुहे बच्चे को लेकर मतदान ड्यूटी निभा रही थीं। उन्होंने ममता के फर्ज एवं सरकारी दायित्व का अनूठा उदाहरण पेश किया। वे वर्तमान में शासकीय छात्रावास में पदस्थ हैं।