छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : इस जिले में मुर्दे ने किया मतदान ,गड़बड़ी की आशंका, हुई लिखित शिकायत ,जांच के आदेश,देखें पत्र ….

गौरला -पेंड्रा -मरवाही ।छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बीच गौरला -पेंड्रा -मरवाही जिले से फर्जी मतदान की शिकायत सामने आई है। जहाँ एक 23 वर्षीय मृत मतदाता की जगह किसी अन्य ने मतदान कर दिया। पीठासीन अधिकारी से इसकी लिखित शिकायत की गई है। वायरल पत्र ने खलबली मचा दी है। वहीं प्रकरण में कार्रवाई की मांग को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है।

जानकारी अनुसार जीपीएम जिले के वार्ड नंबर -2 के मतदान केंद्र पर एक आकाश साठे नामक 23 वर्षीय मृतक के नाम से फर्जी वोट डाले जाने की खबर से चुनावी माहौल में हलचल मच गई है। बहरहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उसके नाम से किसने फर्जी वोट डाला। इस मामले को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज साहू और गौरला नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक शर्मा ने चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है। चुनाव आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना के बाद चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। यदि यह मतदान अवैध तरीके से किया गया है तो चुनावी परिणामों पर इसका असर हो सकता है। इस घटना से यह भी साफ हो गया है कि मतदान प्रक्रिया में निगरानी और कड़ी किए जाने की दरकार है,ताकि ऐसी फर्जीवाड़े पर पूर्णतः लगाम लगाई जा सके।