मणिपुर में CRPF जवान ने कैंप पर फायरिंग कर खुद को मारी गोली , फायरिंग में दो जवान की मौत ,8 घायल ….

मणिपुर । मणिपुर में सीआरपीएफ जवान ने कैंप पर फायरिंग कर खुद को भी गोली मार दी. इस फायरिंग में दो जवान की मौत हो गई और 8 घायल हो गए. यह घटना गुरुवार (13 फरवरी 2025) की रात करीब 8.20 बजे इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में हुई.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 120वीं बटालियन के हवलदार संजय कुमार ने अपनी सर्विस बंदूक से फायरिंग की, जिसमें एक कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई और फिर उसने खुद को भी गोली मार ली. गोलीबारी में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) ले जाया गया.

अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि जवान फायरिंग क्यों की थी. अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर सीआरपीएफ ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. पिछले साल अक्टूबर में अमेठी में सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वह असम के रहने वाले थे और त्रिसुंडी में सीआरपीएफ कैंप में उनकी तैनाती थी.

इस साल के शुरुआत में पटना के आशियाना क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली थी. वह बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था.