कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में कोरबा नगर निगम का महापौर बनने के लिए दलीय प्रत्याशियों के साथ-साथ जहां निर्दलीयों ने भी अपनी किस्मत आजमाई वहीं थर्ड जेण्डर दिनेश मालती किन्नर ने भी महापौर का चुनाव दमदारी से लड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में खुद को अपनी मेहनत के बूते तीसरे स्थान पर लाकर खड़ा किया है। चुनाव में पड़े कुल विधिमान्य 1 लाख 64 हजार 699 मतों की गिनती की गई जिसमें 10109 वोट मालतीकिन्नर को मिले हैं।
कांग्रेस से पार्षद का चुनाव लड़ने की उन्होंने इच्छा संगठन से जाहिर की थी लेकिन टिकट नहीं मिली तो महापौर का निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया। ऑटो छाप चुनाव चिन्ह साथ लेकर उन्होंने निगम क्षेत्र में, सभी वार्डों में अपना प्रचार-प्रसार किया। निगम क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें अपना मतदान कर तीसरे स्थान तक पहुंचाया। अब मालती किन्नर को मिले 10109 वोटों का किस प्रत्याशी या दल को घाटा हुआ है, यह तो मतदाताओं के मन में छिपा हुआ राज है, लेकिन मालती किन्नर ने समस्त मतदाताओं, निगम क्षेत्र की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।