भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली -एनसीआर ,रिक्टर स्केल 4.0 मापी गई तीव्रता ,बोले यात्री -मानो कोई ट्रेन यहां जमीन के अंदर दौड़ रही हो

दिल्ली : दिल्ली -एनसीआर में सोमवार (आज) तड़के 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है. लोगों के मुताबिक भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए.

वहीं दहशत की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. इसका केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसीलिए झटके इतना ज्यादा तेज महसूस हुए.
एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. इस क्षेत्र के पास एक झील है, जहां हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगते रहते हैं. उन्होंने कहा कि 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.अधिकारी ने बताया कि भूकंप आने पर तेज आवाज भी सुनी गई.

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का झटका

बता दें कि बहुत सालों बाद दिल्ली-एनसीआर में इतना तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया है. हालांकि फिलहाल अभी तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में महसूस किए गए.

4.0 तीव्रता का भूकंप

दरअसल दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह पांच किमी की गहराई पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. बताया गया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली में था. कुछ सेकंड तक चलने वाले झटके इतने तेज़ थे कि रिहायशी इलाकों में भी महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. कई लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.

भूकंप आने का खतरा

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा रहता है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने बताया कि भूकंप इतना तेज था कि सब कुछ हिल रहा था, ग्राहक डर की वजह से चिल्लाने लगे थे.

ऐसा महसूस हुआ मानो कोई ट्रेन जमीन के अंदर दौड़ रही हो’👇

https://twitter.com/ANI/status/1891287150236201164?t=SymOMdClYcBm4FqSwr_Syw&s=19

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा कि हमें ऐसा लग रहा था मानो कोई ट्रेन यहां जमीन के अंदर दौड़ रही हो, सब कुछ हिल रहा था. एक दूसरे यात्री ने कहा कि यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता काफी अधिक थी.