SECL के कोल लिफ्टर्स के बीच हुई मारपीट, काउंटर केस दर्ज….

कोरबा। एसईसीएल गेवरा के कोल स्टॉक में कोयला गिराने को लेकर कोल लिफ्टर्स के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में टकराव कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच फिर मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने एक-दूसरे की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पहला एफआईआर देवेन्द्र कंवर की शिकायत पर लिखा गया है जो तिवरता कोल बेनिफिकेशन में काम करता है। इसमें कहा गया है कि रविवार शाम 5.30 बजे देवेन्द्र अपने साथी नरेन्द्र के साथ गेवरा खदान के बी-2 कोल स्टॉक में कंपनी के लिए कोयला गिरवा रहा था। उसी समय सुजीत सोनी नाम का मुंशी पहुंचा। उसने बताया कि शुभम नाम का एक युवक तिवरता कोल बेनिफिकेशन के स्टॉक में गिरने वाले कोयले को दूसरी जगह पर गिरवा रहा है। देवेन्द्र ने शुभम से दूसरे जगह का कोयला गिराने पर आपत्ति की। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। शुभम के साथ सुजीत सोनी, लाल साहू, खेलावन आदि ने देवेन्द्र के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया। देवेन्द्र का आरोप है कि शुभम ने नुकीली धारदार लोहा से उसकी छाती में मारा। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे। इधर शुभम का कहना है कि देवेन्द्र और उसके सहयोगियों ने मारपीट किया। इसके बाद स्थिति बिगड़ी। इस मामले में पुलिस ने शुभम की रिपोर्ट पर नरेंद्र कंवर, देवेंद्र कंवर, मुकेश पांडे, राहुल और अन्य पर एफआईआर दर्ज किया है, जबकि देवेंद्र की रिपोर्ट पर शुभम राज, सुजीत सोनी, लाला साहू, खेलावन सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।