रायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अंधविश्वास और टोटकों का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हट रहे। धरसींवा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरा में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
मतदान केंद्र के बाहर मिले नींबू और पीले चावल
रात के अंधेरे में किसी ने शासकीय स्कूल के बाहर—जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं—नींबू और पीले चावल बिखेर दिए। यह नजारा सुबह ग्रामीणों ने देखा तो वे हैरान रह गए। खास बात यह है कि टोटका स्कूल के दक्षिण और पूर्व दिशा के गेट सहित सभी प्रवेश द्वारों पर किया गया।
रात ढाई बजे हुआ खुलासा
देर रात करीब 2:30 बजे एक ग्रामीण की नजर मतदान केंद्र के बाहर पड़े इन रहस्यमयी चिह्नों पर पड़ी। उसने तुरंत इसकी तस्वीरें खींची और व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दी। इसके बाद गांव में चर्चा शुरू हो गई कि आखिर कौन लोग हर बार चुनाव के समय इस तरह के टोटके कर रहे हैं?