कोरबा – बिलासपुर। बिलासपुर में आयोजित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 2024-25 में कोरबा जिले के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने हिस्सेदारी लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया 04 पुरस्कार जीते ।


छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से विशेष आवश्यकता वाले 660 बच्चों के लिए आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा जिले के सभी विकासखण्ड से 13 दिव्यांग बच्चों ने दौड, गोलाफेक, रंगोली, सुलेख, कुर्सीदौड़, ट्राय -साइकिल रेस, बुच्ची एवं गायन इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपने क्षमताओं का भरपुर प्रदर्शन कर 01प्रथम पुरस्कार, 01 द्वितीय पुरस्कार व 2 तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये। कोरबा जिले के सभी विकासखण्ड के खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हुनर रखने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर खेलने हेतु विशेष टीम गठित किया गया था, जिसमें (बीआरपी पाली ), माधुरी मोहड़ (बीआरपी कोरबा ), श्रीमती अरुणा शर्मा, बीआरपी करतला (कु. सुलोचना ), बीआरपी (जावेद अख्तर), श्रीमती जानकी यादव, कु. सिया (अटेंडर) आदि टीम मेंबर शामिल रहे, जिले के बच्चों द्वारा पुरस्कार जीत कर लाने पर खुशी जाहिर करते हुए DEO कोरबा – श्री टी. पी. उपाध्याय, जिला मिशन समन्वयक श्री मनोज पांडेय, APC- श्री क्यू.आर.हुसैन ने सभी बच्चों व पुरी टीम को बधाई दिये व भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किये।