CG:आय से अधिक संपत्ति मामला : ACB -EOW की RAID के बाद इन लोकसेवकों के खिलाफ FIR दर्ज ,तड़के टीम ने परिजनों,रिश्तेदारों के 15 स्थानों पर मारे छापे ,मचा हड़कम्प ,जानें छापों में प्रारंभिक तौर पर क्या मिला ….

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार ,भ्रष्ट लोकसेवकों के विरुद्ध ACB -EOW की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में रविवार तड़के 4 बजे ACB -EOW की टीम ने 15 स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान टीम ने 3 अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में अपराध दर्ज भी किया है। जिन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है ,उनमें श्याम सुंदर चौहान तत्कालीन डीएमसी समग्र शिक्षा विभाग ,अशोक कुमार पटेल तत्कालीन DFO सुकमा और आनंद जी सिंह उपायुक्त (वर्तमान पदस्थापना सहायक आयुक्त )आदिवासी विकास विभाग बीजापुर शामिल हैं।

ACB की टीम ने इन अधिकारियों के रिश्तेदारों -परिजनों के 15 निवास स्थान सुकमा,छिंदगढ़ ,रायगढ़ ,पुसौर ,सारंगढ़ ,बीजापुर ,जगदलपुर ,गीदम ,दंतेवाड़ा ,कोंटा में तलाश कार्रवाई जारी है। टीम ने इन स्थानों से बड़ी मात्रा में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज ,नगद राशि ,सोना -चांदी व ज्वेलरी बरामद की गई है। फिलहाल ,अभी भी तलाशी कार्रवाई जारी है। फिलहाल ,अभी भी तलाशी कार्रवाई जारी है। जांच पूरी होने के बाद एसीबी -ईओडब्ल्यू के द्वारा आगे की जानकारी दी जाएगी।