बेमेतरा । बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार सफारी वाहन अनियंत्रित होकर नहर मेें पलट गयी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में सफारी में सवार दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं सफारी में सवार 6 से अधिक लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों में बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त सफारी में 11 लोग सवार थे, जो कि रायपुर से ग्राम मरका जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक ये भीषण हादसा बेमेतरा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि रायपुर से परिवार ग्राम मरका के लिए आज रवाना हुआ था। सफारी वाहन में बच्चे और बड़े मिलाकर 11 लोग सवार थे। तेज रफ्तार सफारी बेमेतरा जिला के सैगोना मुख्य मार्ग के पास पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे बने नहर में जा पलटी। दुर्घटना के वक्त नहर में बिल्कुल भी पानी नही था। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में सफारी वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
इस भीषण हादसे में सफारी में सवार दो मासूम बच्चों सहित एक महिला की मौत हो गयी है। वहीं तीन अन्य बच्चों सहित कुल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गयी है।