सभापति चुनाव में बगावत की जांच करने पहुंची भाजपा की 3 सदस्यीय जांच दल ,बगावत करने वालों के कांपने लगे हाथ

कोरबा। सभापति चुनाव के बाद शुरू हुए विवाद की जांच के लिए भाजपा के तीन सदस्यीय टीम कोरबा पहुंच चुकी है। जांच टीम के कोरबा आने खबर से बगावत करने वाले नेताओ के हाथ कांपने लगे है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी कोरबा के नेताओं के मध्य चल रहे घमासान की जांच करने के लिए गठित टीम के सदस्य कोरबा पहुंच गए हैं। पार्टी कार्यालय दीनदयाल कुंज में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधायक रजनीश सिंह और श्रीनिवास पार्टी के नेताओं और पार्षदों से अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं।