CG शराब घोटाला : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट से नहीं मिली राहत ,11 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को आज भी कोर्ट से कोई विशेष राहत नही मिल सकी। शराब घोटाला मामले में सोमवार को कवासी लखमा को रायपुर के विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने आगामी 11 अप्रैल तक कवासी लखमा को ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेज दिया है। यह दूसरी बार है जब ईओडब्ल्यू ने कवासी लखमा को रिमांड पर लिया है।

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाला में आरोपी बने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आरोपी बनाया गया है। आरोपी बनाये जाने के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद उनके वकील के द्वारा जमानत के लिए याचिका भी लगायी गयी, लेकिन लखमा को कोर्ट से राहत नही मिल सका। आपको बता दे छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार एपी त्रिपाठी समेत तीन को जमानत दे दी थी।