रफ्तार बनी काल,अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई ,2 शिक्षकों की दर्दनाक मौत

विवाह समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा,2 घायल

कोरबा-दीपका। कोरबा जिले के दीपका थाना अंतर्गत शक्ति नगर-कुचैना मार्ग में रविवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 घायल हुये हैं। ये सभी विवाह समारोह से लौटते समय हादसे का शिकार हुए।

दीपका थाना प्रभारी एसआई प्रेमचंद साहू ने बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे कुचैना मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और पेड़ से टकरा कर थम गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कार में सवार हिमांशु सिंह एवं शुभमदीप सिन्हा की मौत हो गई। कार सवार सतविंदर सहित दो लोगों को घायल स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। मृतक दोनों शिक्षक सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में सेवा दे रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आज सुबह स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया।
मृतकों व घायलों की पहचान के बाद हादसे की सूचना सम्बन्धितों के परिजन को रात में ही दे दी गई थी। खरमोरा व एमपी नगर निवासी परिजन को पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया गया। मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया है।