नई दिल्ली।पेट्रोल और डीज़ल के बाद अब आम आदमी को एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी का झटका लगा है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे देशभर में रसोई का बजट और बिगड़ सकता है।
उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये और गैर उज्ज्वला योजना के तहत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं. हमने फैसला किया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे. अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
आम जनता परेशान
महंगाई से जूझ रही जनता के लिए यह फैसला और भी परेशानी खड़ा कर सकता है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग इस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं।