पोषण पखवाड़ा : कटघोरा ब्लॉक में हो रहे विविध आयोजन ,जनसमुदाय का हो रहा जुड़ाव ,पोषण के प्रति बढ़ रही जागरूकता

कोरबा -कटघोरा। व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन एवं जागरूकता लाने एवं जिले में पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक ‘‘पोषण पखवाड़ा 2025’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कटघोरा परियोजना के सभी 11 सेक्टरों कटघोरा, अरदा, जेंजरा, छुरीकला, दीपका, चकाबुड़ा, भिलाई बाजार, जवाली, बाता, कनबेरी और डिंडोलभाटा सेक्टर में
परियोजना अधिकारी मनोज अग्रवाल के निर्देशन में विविध आयोजन किए जा रहे हैं।

पोषण पखवाड़ा 2025 में मुख्य रूप से 04 थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान, पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार, सी-सेम मॉड्यूल का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समस्या को रोकने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के संबंध में जागरूकता केन्द्रित है। इस हेतु 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस संबंध में गतिविधियों का कैलेण्डर भी तैयार किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण, ईसीसीई गतिविधियां, एनीमिया उन्मूलन संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ।
ग्राम में दीवाल लेखन,रैली, पोषण आहार प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता लाई जा रही है। समस्त पर्यवेक्षक नियमित ग्राम में पोषण पखवाड़ा की थीम आधारित गतिविधि केंन्द्रो में करा रहे हैं . प्रमुख थीम

1.जीवन के प्रथम 1000 दिवस( गर्भवस्था से लेकर 2 वर्ष के बच्चे)

  1. सी-मैम ( हमार स्वस्थ लइका ) प्रबंधन माडयूल का क्रियान्वयन करते हुए कुपोषण प्रबंधन.
  2. बच्चों में मोटापा ( ओबेसिटी) की रोकथाम.
  3. बेनिफिएशियारी माडुल से पोषण ट्रेकर में एंट्री.

आंगन बाड़ी केंद्र में चिन्हकित कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जाँच करा दवाई वितरण कराया जा रहा एवं NRC में बच्चों को लाभान्वित करने प्रचार प्रसार, गृह भ्रमण किया जा रहा.गर्भवती माता का वजन, ऊंचाई लेकर पोषण से अवगत कराया जा रहा.

अंबेडकर जयंती के दिन विशेष ग्राम सभा में पोषण पखवाड़ा, हुई विविध गतिविधियाँ

ब्लॉक कटघोरा के ग्राम पंचायत में अम्बेडकर जयंती पर विशेष ग्राम सभा में पोषण पखवाड़ा गतिविधि के अंतर्गत रंगोली बनाकर, गोदभराई, अन्नप्राशन, पोषण शपथ करा पोषण महत्व बताया गया। जनआंदोलन डेशबोर्ड में एंट्री की जानकारी दी गई। पंचायत प्रतिनिधि,ग्रामीण जन, महिला स्व सहायता समूह में समुदाय स्तर में पालकों के स्वस्थ जीवन शैली, स्वच्छता, पौष्टिक आहार, व्यायाम को प्रोत्साहित करने मीठे पेय, जंक फ़ूड के उपयोग को हतोत्साहित करने पर चर्चा किया गया। किशोरी बालिकाओं, गर्भवती माता, शिशुवती माता को आंगनबाडी में एनीमिया जागरूकता आधारित गतिविधियां कराई जा रही हैं।