जम्मू-कश्मीर। जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
सरकार की तरफ से बताया गया है कि घायलों का इलाज जारी है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमले के बाद माहौल गमगीन है, लेकिन साथ ही कड़ी कार्रवाई के संकेत भी मिल रहे हैं।
