जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हमले में रायपुर के कारोबारी की हालत गंभीर ,पत्नी 2 बच्चों के साथ गए थे घूमने ,धर्म पूछकर आतंकियों ने मारी गोली,परिजन जम्मू रवाना ….

रायपुर । कश्मीर में आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को भी गोली लगी है। बिजनेसमैन की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के परिजन और दोस्त फ्लाइट से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे। उनके रायपुर स्थित निवास में कोई नहीं है। फिलहाल जम्मू कश्मीर के स्थानीय प्रशासन ने घायल के नाम की पुष्टि नहीं की है।कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पर कोई नहीं है। परिजन कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।

पाकिस्तान के इशारे पर धर्म पूछकर गोली मारी गई- अमर बंसल

अमर बंसल ने बताया कि दिनेश मिरानिया जी मेरे रिश्तेदार हैं। जिस तरह से विधर्मियों ने काम किया है। भारत को डराने धमकाने का काम कर हे हैं, वह चलेगा नहीं। पाकिस्तान के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं। पत्नी और बेटे साथ में थे। धर्म पूछकर और नाम पूछकर गोली मारी गई है।

.