बरपाली में आचार संहिता के दौरान 5 एकड़ शासकीय योजनाओं विकास कार्यों के लिए सुरक्षित ,जमीन व डबरी पर हो गया अवैध कब्जा ,तहसीलदार से कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर जमीन मुक्त कराने की मांग ….

कोरबा-बरपाली। तहसीलदार बरपाली को शासकीय भूमि में किए गए अवैध कब्जा को हटाने के सम्बंध में सरपंच के द्वारा आवेदन सौंपा गया है।ग्राम बरपाली के भाठापारा हेचरी के पास शासकीय भूमि पर आचार संहिता के दौरान कुछ लोगों के द्वारा लगभग 5 एकड़ भूमि को अवैध कब्जा किया गया है।

ग्रामवासीयों की जानकारी अनुसार यह शासकीय भूमि है। उक्त भूमि में पूर्व में एक डबरी (तालाब) था जिससे कि ग्रामवासियों एवं पशु-पक्षियों का निस्तारीकरण हो रहा था, जिसे कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से खेत बनाकर एवं राखड़ डम्प कराकर समतलीकरण किया गया है।आगामी समय में पंचायत की महत्वपूर्ण योजनाएँ उक्त भूमि पर प्रस्तावित है, जिसे पूर्ण करने के लिए रिक्त भूमि की आवश्यकता है।
बरपाली पंचायत के सरपंच भुनेश्वर बिंझवार व अन्य ने उपरोक्त भूमि की गहन जाँच करते हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है।