जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया BSF का जवान ,पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा,हथियार छीने ,आँखों में पट्टी के साथ सामने आई तस्वीर ने किया देशवासियों को विचलित ,वापसी के कूटनीतिक प्रयास तेज …..

नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान बोर्डर से एक बड़ी खबर आ रहीहै। एक बीएसएफ के जवान को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है। पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से ये खबर आयी है। पाकिस्तानी मीडिया में बीएसएफ जवान की तस्वीर वायरल हुई है। जिसमें जवान की आंखों पर पट्टी बांधी गयी है।

जवान का नाम पीके सिंह है। जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में चले गए जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। घटना के बाद दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है और जवान को वापस लाने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांस्टेबल पीके सिंह BSF की 182वीं बटालियन के साथ गेट नंबर 208/1 पर तैनात थे और भारतीय किसानों की फसल कटाई की निगरानी कर रहे थे। भीषण गर्मी के चलते वह छाया की तलाश में अनजाने में सीमा पार कर गए, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी सर्विस राइफल भी जब्त कर ली।

घटना के तुरंत बाद भारत की सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाक रेंजर्स से संपर्क साधा और एक फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया गया। दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी है और कूटनीतिक स्तर पर जवान को रिहा कराने के प्रयास तेज हो चुके हैं।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है। ऐसे में यह मामला दोनों देशों के लिए संवेदनशील बन गया है।

BSF सूत्रों के अनुसार, सीमा पर इस तरह की घटनाएं दुर्लभ नहीं हैं और गलती से सीमा पार होने की स्थिति में दोनों देशों के बीच इन्हें हल करने के लिए एक स्थापित प्रक्रिया मौजूद है। इसी प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल पीके सिंह की सुरक्षित वापसी के लिए वार्ताएं हो रही हैं।

स्थानीय व अंतरराष्ट्रीय नजरें इस मुद्दे पर टिकीं

इस घटना को लेकर सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस घटना ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीमा पर सतर्कता की आवश्यकता और दोनों देशों के बीच संवाद की अहमियत को उजागर किया है।