पहलगाम आतंकी हमले की NIA करेगी जांच ,गृह मंत्रालय ने सौंपी जिम्मेदारी

जम्मू कश्मीर । पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है जिसके बाद पाकिस्तान का चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ जाएगा।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन मैदान में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे। शनिवार को एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने आतंकी हमले में जीवित बचे लोगों के बयान दर्ज किए।

एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानीय आतंकवादियों की सूची जारी की खुफिया एजेंसियों ने 14 आतंकवादियों की पहचान की है – जिनमें से आठ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और तीन-तीन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के हैं – जो वर्तमान में कश्मीर घाटी में “सक्रिय” हैं, अधिकारियों ने एचटी को बताया। एजेंसियों ने क्षेत्र में 50-60 सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी का दावा किया है। लेकिन 14 आतंकवादी ऐसे हैं जिनके पते सहित सटीक विवरण एकत्र किए गए हैं।

इन 14 आतंकवादियों में से अधिकांश 2021 के बाद पाकिस्तान समर्थित संगठनों में शामिल हुए और उनकी उम्र 20 के आसपास है। अधिकारियों ने एचटी को बताया कि वे शोपियां (पांच) और पुलवामा (चार), अनंतनाग (दो) और सोपोर, अवंतीपोरा और कुलगाम में एक-एक “सक्रिय” हैं।

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और क्षेत्र में नौ आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है।

हाल ही में हुए हमले पर कार्रवाई करते हुए केंद्र ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, द्विपक्षीय संबंधों को कमतर कर दिया और अटारी चेकपोस्ट को बंद कर दिया क्योंकि इसने बेशर्मी से किए गए हमले को लेकर इस्लामाबाद पर पलटवार किया।

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 22 अप्रैल के आतंकी हमले में शामिल बताए जा रहे तीन आतंकवादियों के स्केच और पहचान जारी की। तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं।

तीनों आतंकवादियों की पहचान आदिल हुसैन थोकर, अली भाई उर्फ ​​तल्हा भाई और हाशिम मूसा उर्फ ​​सुलेमान के रूप में हुई है। तीनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों में से मूसा और तल्हा के पाकिस्तानी आतंकवादी होने का संदेह है, जबकि थोकर कश्मीरी स्थानीय है। इनमें से किसी भी आतंकवादी के बारे में कोई भी जानकारी देने पर ₹20,00000 का इनाम रखा गया है।