कोरबा। जिले में एक तेज रफ्तार कार मिक्सर मशीन से टकरा गई। उमरेली -सिवनी-सक्ती आंतरिक मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार में 4 लोग सवार थे और शादी से लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक उरगा थाना अन्तर्गत यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने से होना बताया जा रहा है। कार में 4 लोग बैठे थे। मिक्सर मशीन ट्रैक्टर से टोचन कर सिवनी की तरफ जा रही थी जिसमे 7 लोग मौजूद थे, जो भी घायल हुए हैं। घटना के बाद 112 और 108 को सूचना दी गई। सभी घायलों को चांपा स्थित अस्पताल ले जाया गया। कार से कोरबा की ओर आ रही थी कि इसी दौरान सामने से मिक्सर मशीन से टकरा गई।
हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और चालक को आई झपकी आना बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का एक पहिया उखड़कर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा।