
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज (खेल) IPL 2025 में IPL के इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज 14 साल 32 दिन
में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से डेब्यू करने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों पर आतिशी शतक जड़ IPL के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। रिकार्ड 11 छक्कों से सजी इस पारी की बदौलत 210 रनों का लक्ष्य 2 विकेट खोकर 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 70 एवं कप्तान रियान पराग 32 रन की अविजित पारी खेलकर लौटे। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बनाए रखी है।

14 साल 32 दिन के बालक वैभव सूर्यवंशी छोटा पटाखा बड़ा धमाका का उदाहरण बनते हुए अपने तीसरे ही मैच में 35 गेंदों में गुजरात
टाइटंस के खिलाफ़ आतिशी शतक जड़ न केवल अपनी टीम की जीत के नायक रहे। वरन कई कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने 210 रनों के लक्ष्य का यशस्वी जायसवाल के साथ इस कदर आतिशी शुरआत दी कि पहले विकेट के लिए 166 रन की रिकार्ड साझेदारी कर डाली। गुजरात
टाइटंस के सभी गेंदबाज वैभव की आतिशी पारी को रोकने मानो बेबस नजर आ रहे थे।

इशांत शर्मा,मो.सिराज ,प्रसिद्ध कृष्णा ,वाशिंगटन सुंदर,राशिद खान ,करीम जन्नत सबके गेंदों की वैभव ने जमकर धुनाई की। मैच को लगभग जीत की मोड़ पर लाकर 101 रन की रिकार्ड पारी खेल प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए।गौरतलब हो IPL में यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 साल पहले 13 मार्च 2010 को 37 गेंदों पर 100 रनों की शानदार आतिशी शतक जड़ सबसे तेज IPL शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया था। सोमवार 28 अप्रैल 2025 को राजस्थान रॉयल्स के ही सबसे युवा बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों पर शतक जड़ 15 साल के उस रिकार्ड को तोड़ दिया है। अब उनसे आगे यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ही हैं। जिनके नाम पर IPL इतिहास का सबसे तेज शतक (30 गेंदों पर)जड़ने का रिकार्ड हैं। जिन्होंने यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 23 अप्रैल 2013 को किया था। उन्होंने महज 66 गेंद पर 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। जो आज भी अटूट है।वैभव ने एक पारी में सर्वाधिक 10 छक्के लगाने के संजू सैमसन के रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया। यही नहीं IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी वो बन गए।वैभव ने इस मैच में आईपीएल डेब्यू कर रहे करीम जन्नत की बोहनी भी खराब कर डाली। उन्होंने करीम जन्नत के पहले ही ओवर में 30 रन ठोक डाले। वैभव की पारी का एक्साइटमेंट ऐसा था कि व्हीलचेयर पर बैठे राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ भी खड़े हो गए। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर वैभव का मनोबल बढ़ाया।
वैभव की अविश्वसनीय शतक देख चोटिल कोच राहुल द्रविड़ भी खुशी के मारे खड़े होकर पूरे स्टॉफ सवाई मानसिंह स्टेडियम के क्रिकेट फैंस के साथ अभिवादन कर रहे थे। इस शानदार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के 10 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। लिहाजा वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।