बरपाली में 50 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर किया अतिक्रमण ,तहसीलदार ,पटवारी ने ढहाकर मुक्त कराने शुरू की कवायद

कोरबा-बरपाली। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ राजस्व विभाग की सतत कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जिले के करतला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली भाटापारा में मंगलवार को
तहसीलदार अभिजीत राजवानू ने पटवारी व राजस्व अमले के साथ पहुंचकर 35 से 50 एकड़ सरकारी जमीनों पर निर्मित अवैध कब्जों को ढहाकर शासकीय भूमि कब्जा मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी है। उक्त कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।

गौरतलब हो कि विगत दिनों पंचायत के सरपंच ने तहसीलदार से मिलकर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण की शिकायत की थी। शासकीय योजनाओं के लिए रिक्त जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का उन्होंने आग्रह किया था। इसके आधार पर आज पटवारी कैलाश महतो व सरपंच की मौजूदगी में तमाम कार्रवाई की गई। बताया गया कि खसरा नम्बर 113/ क की लगभग 35 से 50 एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया/कराया गया है।
विश्वासी सूत्र बताते हैं कि पंचायत की सरकारी और जनउपयोग की रिक्त जमीनों को कुछ दलाल नुमा लोगों के द्वारा कालांतर में बिक्री कर दिया गया था जिसमें पूर्व पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है। इन जमीन दलालों के कारण ग्रामवासियों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। यदि इस मामले की तह तक जाकर जांच कराई जाए कि आखिर पंचायत की सरकारी जमीन किस-किस के द्वारा किस-किस को कितने कितने रुपए में बिक्री की गई और क्या सरकारी जमीन का रिकॉर्ड में परिवर्तन कराया गया है, तो बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
बहरहाल बरपाली भाटापारा में हुई इस कार्रवाई से जमीन दलालों के साथ-साथ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नीयत रखने वालों के मंसूबे पर पानी फिर गया है और इन पर आगामी दिनों में सख्त कार्रवाई के आसार भी नजर आ रहे हैं।