कोरबा, कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत ग्राम बनिया में गुरुवार शाम एक हाथी के द्वारा किए गए हमले में ग्रामीण की मौत ने शोक के साथ आक्रोश व्याप्त किया है।
ग्रामीण इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि गांव में हाथी घुस आया लेकिन वन अमले ने किसी भी तरह की ना तो मुनादी की, ना तो लाउडस्पीकर चलाया गया और ना ही ग्रामीणों को सचेत करने का कोई भी कार्य किया गया। वन अमला खुद हाथी के मुव्हमेंट से पूरी तरह बेखबर रहा और ग्रामीणों को हाथी के आने की कोई भी भनक नहीं लग सकी।
शाम करीब 7:30 बजे घटना की सूचना देने के 5 घंटे विलंब से वन अमला घटना स्थल पर पहुंचा, इससे गांव की महिलाएं ज्यादातर नाराज हैं। घटना के बाद से ग्राम बनिया, गाड़ागोड़ा, सेमरापारा, डंगोरा, सिटीपखना, चोटिया, लमना, परला, कांपा नवापारा, लालपुर में भययुक्त चिन्ता व्याप्त है। ग्रामीण वन विभाग के रवैया के खिलाफ आंदोलन का भी मन बना रहे हैं।
0 डीएफओ प्रशिक्षण में, ले रहे पूरी जानकारी
ग्राम बनिया में हुए हाथी के हमले से मौत के बाद इसे डीएफओ कुमार निशांत ने गंभीरता से लिया है। हालांकि वे वर्तमान में विभागीय प्रशिक्षण पर हैं किंतु पूरे घटनाक्रम पर उनकी नजर बनी रही। उन्होंने इस आशय के निर्देश अधीनस्थ को दिए हैं कि हाथी नियंत्रण केंद्र में कोई
भी कर्मचारी नहीं रुकेगा बल्कि सभी कोई फील्ड में ही रहेंगे। उनका भोजन,पानी फील्ड में पहुंचा कर दिया जाएगा। इसके अलावा बनिया पंचायत के लिए दो चौकीदार अलग से रखे जाने के लिए भी कहा गया है जो हाथियों का लोकेशन जानते हुए ग्रामीणों को विभिन्न माध्यमों से मुनादी कर सतर्क भी करेंगे। वन प्रबंधन समिति के माध्यम से इन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा।
0 दी गई सहायता राशि