प्रयागराज में CJI गवई ने कहा -योगी जी तो देश के सबसे पावरफुल CM हैं ही ,लेकिन प्रयागराज की भूमि ही …

उत्तरप्रदेश। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अभी कहा कि सीएम योगी देश के सबसे ताकतवर और सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले मुख्यमंत्री हैं।

तो मैं इस पर कहना चाहूंगा कि योगी जी तो पावरफुल हैं ही लेकिन प्रयागराज की भूमि ही ताकतवर लोगों की है।’ सीजेआई ने यह बात एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वे कुछ बातें आज नहीं कहना चाहेंगे लेकिन 24 नवंबर के बाद अपनी बात रखेंगे। सीजेआई इस साल 24 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे।

संकट आने पर देश एकजुट रहा-सीजेआई

सीजेआई ने कहा कि जब भी देश पर संकट आया, देश एकजुट और मजबूत रहा। हमारे देश का संविधान 75 साल में मजबूती की ओर है। भारत प्रगति की ओर बढ़ रहा है। भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति क्या है बताने की जरूरत नहीं है।

मल्टीलेवल पार्किंग का सीजेआई ने उद्घाटन किया

सीजेआई इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में 12 मंजिला अधिवक्ता चैंबर्स एवं मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेघवाल के अलावा जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस विक्रम नाथ सहित न्यायपालिका से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे।

5 मंजिल में वाहनों की होगी पार्किंग

अधिवक्ता चैंबर व मल्टीलेवल पार्किंग भवन में पांच मंजिल तक वाहनों की पार्किंग की जाएगी। इसमें लगभग 2300 चार पहिया व 1500 सौ दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। दिव्यांगों के लिए बेसमेंट में कार पार्किंग बनाई गई है। जबकि अधिवक्ताओं के लिए 2300 एसी चैंबर बनाए गए हैं। कैंटीन, लाइब्रेरी की भी सुविधा है। साथ ही 26 स्वचलित सीढ़ी और 24 लिफ्ट भी लगाए गए हैं। भूतल पर बैंक और एटीएम की भी व्यवस्था रहेगी।