CG : जीरो टॉलरेंस के मामले में सख्त हुई साय सरकार ,बिल भुगतान के एवज में 2 लाख रिश्वत लेते PWD के EE को ACB ने किया गिरफ्तार ….

रायपुर।राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस की मंशानुरूप प्रदेश की जांच एजेंसी भ्रष्टाचार के मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।रिश्वतखोर अफसर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में PWD (लोक निर्माण विभाग) के कार्यपालन अभियंता (EE) अजय कुमार के सरकारी आवास पर ACB की टीम ने छापेमारी कर PWD के EE को 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। ईई ने बिल भुगतान के एवज में पैसों की मांग की थी। सत्यापन के बाद रेड की कार्रवाई की गई। 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार किया है। ACB प्रकरण में आगामी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।

एसीबी की टीम ने अजय कुमार को 2 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार रमेश यादव से EE अजय कुमार ने बिल भुगतान के एवज में 2 कैश की मांग की थी। इससे परेशान होकर अजय यादव ने EE के खिलाफ ACB से शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।
एक ठेकेदार को काम दिलाने के नाम पर निविदा के पहले 2 लाख रुपये एडवांस देने की डिमांड कर दी गई। इसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी की टीम को कर दी। इसके बाद शुक्रवार को जगदलपुर शहर के साकेत कॉलोनी में स्थित कार्यपालन अभियंता के सरकारी क्वार्टर में ठेकेदार अफसर को दो लाख रुपये दे रहा था, तभी एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।