जोगी परिवार मरवाही की सीट कभी खाली नहीं छोड़ेगा : अमित जोगी

उन्होंने कहा कि- ‘जब संबंध दिलों का हो तो मौन होना ही न्याय के लिए पर्याप्त है। पढ़िए पूरी खबर-

मरवाही। मरवाही उपचुनाव के लिए जोगी परिवार रेस से बाहर हो गया है। वहीं अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी ने उपचुनाव पर चुप्पी तोड़ी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- ‘जब संबंध दिलों का हो तो मौन होना ही न्याय के लिए पर्याप्त है। जोगी परिवार कभी भी अपने घर व मरवाही की सीट को खाली नहीं छोड़ेगा। हम विधायक रहें या ना रहें, जब तक जोगी परिवार का एक भी सदस्य जिंदा है। हम अपनी आखरी सांस तक मरवाही की सेवा करेंगे। जोगी ने आगे कहा- मैं ना भाजपा और ना कांग्रेस किसी भी पार्टी के लिए अपील नहीं कर रहा हूँ, मुझे जनता की अदालत पर पूरा विश्वास है। वे नोटा में मतदान करें या किसी अन्य दल को, ये मतदाता भली भांति जान रहे हैं।