चक्काजाम के बाद जागा स्थानीय प्रशासन ,सुलझेगी पानी बिजली की समस्या ….

कोरबा -कटघोरा । कटघोरा नगर में पानी और बिजली की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। शहीद वीर नारायण चौक पर हुए इस चक्का जाम में बड़ी संख्या में नगरवासियों के साथ भाजपा पार्षद व पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

पानी-बिजली की समस्या बनी आंदोलन की वजह 👇

नगर के विभिन्न वार्डों में पिछले कई दिनों से बिजली और जल आपूर्ति ठप पड़ी है। गर्मी और उमस के बीच नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। बिजली की अनियमित आपूर्ति और पीने के पानी की भारी किल्लत ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

शहर में यातायात प्रभावित, बड़े वाहन रोके गए👇

प्रदर्शनकारियों ने दोनों ओर से सड़कों को जाम कर दिया, जिससे लंबी कतारों में गाड़ियाँ फँस गईं। छोटे वाहनों और दोपहिया को निकासी दी गई, लेकिन बड़े वाहनों को रोक दिया गया। इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

भाजपा पार्षदों की अगुवाई में हुआ प्रदर्शन👇

प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, अजय गर्ग समेत अन्य पार्षद भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द बिजली और पानी की समस्या का समाधान किया जाए, वरना आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम 👇

करीब आधे घंटे तक चला चक्का जाम, जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ। मौके पर पहुंचे एसडीएम रोहित सिंह, नायब तहसीलदार बिजली विभाग के डी एई जेई, नगर पालिका के सब इंजीनियर और नगर पंचायत के स्टाफ ने नागरिकों से वार्ता की।

समाधान का आश्वासन👇

बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आज से बिजली, सोमवार से पानी व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया और स्थिति सामान्य हुई। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने और समाधान सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है।