लब्दापारा में पानी के तेज बहाव के बीच फंसा परिवार ,रेस्क्यू जारी …

कोरबा-पाली। कोरबा सहित आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से कोरबा जिले की नदियां और नाले भी उफान पर हैं। बारिश के कारण जल भराव के हालातों से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी से लगे लब्दापारा में एक परिवार पानी के बीच फंस गया है। पाली थाना प्रभारी एसआई जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लब्दा पारा में नदी के निकट किनारे में कुछ लोगों ने बड़ी लगाई हुई है और लगातार बारिश की वजह से बाड़ी के निकट बना मकान डूब गया। मकान के जलमग्न होने से प्रभावित परिवारों ने किसी तरह मकान के ऊपर चढ़कर अपने आप को सुरक्षित किया और यह सूचना किसी माध्यम से पुलिस तक पहुंचाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। साथ ही गोताखोरों, नगर सैनिक की टीम, बिलासपुर डीडीआरएफ की टीम को भी तलब कर लिया गया है। शाम करीब 6-7 बजे इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई और इसके तत्काल बाद राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस के साथ-साथ रेस्क्यू टीम तत्पर हुई है। समाचार लिखे जाने तक इन सभी को पानी के बहाव के बीच से निकाल कर सुरक्षित बचाने की कवायद जारी है। मौके पर नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं और रेस्क्यू कार्य में मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।