एंडरसन -तेंदुलकर सीरीज – बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास,बर्मिंघम में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी , युवा कप्तान गिल बने मैच के हीरो ,आकाश ,सिराज,जड्डू,पंत समेत इनका रहा जीत में अहम योगदान ….

खेल। शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 1 -1 की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया पहली ऐशियाई टीम बनी है जिसने बर्मिंघम में इंग्लैंड को परास्त किया है। तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया एवं विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ जुडेंगे ।

युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारत के 608 रनों के जवाब में चौथी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में भारत ने 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ब्रूक एवं स्मिथ की शानदार शतकों की बदौलत 407 रन बना दिए थे। दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर बढ़त को मिलाकर इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे अंग्रेज बिखर से गए। और उन्हें 336 रनों की करारी हार मिली। यह एजबेस्टन के मैदान पर भारत की पहली जीत है. भारत इस मैदान पर इससे पहले कभी नहीं जीता था. आकाश दीप के 6 विकटों के दम पर भारत सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में सफल हुआ. आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट लिए. यह मैच कई मायनों में इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. जिस तरह से गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली, पहली पारी में जायसवाल और रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक, बुमराह की गैरमौजूदगी में जिस तरह से आकाश दीप और सिराज ने पहली पारी में 10 विकेट झटके, दूसरी पारी में केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक और फिर आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी, उसने फैंस का दिल जीत लिया. इस मुकाबले से पहले बुमराह के ना खेलने, प्लेइंग इलेवन में कुलदीप को शामिल ना करने को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन कप्तान गिल ने सभी को गलत साबित किया और भारत को उस मैदान पर जीत दिलाई, जहां भारत एक भी मुकाबला आज तक जीत नहीं पाया था.

गिल ने जीता दिल,बने मैन ऑफ मैच 👇

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. उनके लिए यह मैच यादगार है. जिन्होंने एक टेस्ट मैच में रिकार्ड 430 (पहली पारी में 269 दूसरी पारी में 161) रन बनाकर एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

इंग्लैंड में 10 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए आकाश 👇

आकाश दीप इंग्लैंड में एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए, चेतन शर्मा एकमात्र अन्य भारतीय हैं जिन्होंने 1986 में बर्मिंघम में 188 रन देकर 10 विकेट लिए थे.

रविंद्र जडेजा का ऑलराउंडर प्रदर्शन 👇

अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एजबेस्टन में 158 रन बनाकर बल्ले से छाप छोड़ी। उन्होंने पहली पारी में भारत को 587 के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जडेजा ने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 137 गेंदों में 89 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और एक सिक्स शामिल हैं। उन्होंने दूसरी पारी में 118 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का मारा था। उन्होंने गिल के साथ 175 रनों की अहम पार्टनरशिप की थी। जडेजा ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया।

ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ फिफ्टी 👇

स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दूसरी टेस्ट की दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों के हौसले पस्त किए। पहली पारी में 25 रन बनाने वाले पंत ने अर्धशतक ठोका। उन्होंने 58 गेंदों में 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। पंत ने कप्तान गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी और इंग्लैंड को 608 रन का अंसभव लक्ष्य दिया।