कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी बैठक : संगठन में ब्लाकों के पुर्नगठन और बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति ….

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित सीनियर नेता शामिल हुए।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस संगठन में ब्लॉकों के पुनर्गठन पर चर्चा की गई। ब्लॉक कांग्रेस की संख्या बढ़ाने के लिए जनसंख्या और क्षेत्रफल के अनुसार ब्लॉक बढ़ाने की आवश्यकता पर PAC की बैठक में नेताओं ने अपनी बात रखी। बैठक में बीजेपी सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में पांच एजेंडों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेसी नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने, बस्तर के खनिज संसाधनों और गरीब आदिवासियों के जल जंगल जमीन पर कब्जा करने, किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराने और युक्तियुक्तकारण के तहत 10000 से अधिक स्कूलों को बंद सहित अन्य अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को एकजुट रहकर काम करने की सलाह देते हुए कहा, भाजपा हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने की कोशिश कर रही है। उनके प्रयासों को सफल नहीं होने देना है। खरगे ने कहा, एकजुटता से इसका जमकर विरोध करें।