गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जबलपुर-अमरकंटक-केंवची-रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 45 (NH-45) में ठेका कंपनी की घोर लापरवाही सामने आई है। मझवानी गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया पर हुए हादसे ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

घटना स्थल मझवानी गांव, केंवची से रतनपुर मुख्य मार्ग की है। तेज बारिश के बाद पुलिया पर पानी का तेज बहाव के कारण बिलासपुर की ओर से आ रहा कोयला लदा ट्रेलर बह गया। इसमें चालक की गलती थी, जिसने पानी से भरी अधूरी पुलिया को पार करने की कोशिश की। परिणाम स्वरूप ट्रेलर पानी में पूरी तरह बह गया। हादसे के समय एक बस सहायक ने अपने मोबाइल पर हादसे का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे निर्माण एजेंसी और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
निर्माण एजेंसी पर सवाल👇
निर्माणाधीन सड़क के कई हिस्से ढह गए हैं। बारिश में जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। मौसम की चेतावनी के बावजूद ठेका कंपनी ने सुरक्षा संकेतक, बैरिकेडिंग, दीवार आदि नहीं लगाई थी।
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने ठेका कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिया निर्माण की गुणवत्ता और चल रहे सड़क कार्य में गति और पारदर्शिता की जांच की मांग की। अब तक प्रशासन या NH विभाग की ओर से इस हादसे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह जल्द फील्ड निरीक्षण कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेगा।