कोरबा। जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को दो नंबर बस्ती सब स्टेशन मोगरा मैदान में एक अज्ञात व्यक्ति की लहू लुहान लाश मिली थी। मृतक की पहचान अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू उम्र लगभग 38 वर्ष के रूप में हुई थी, जो अयोध्यापुरी जेलगांव थाना दर्री का निवासी था।
खून से लथपथ शव की सूचना पर बांकी टीआई चमन लाल सिन्हा अपने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचे घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी और उनके द्वारा निर्देश पर आगे की कार्यवाही शुरू की। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। बारीकी से जांच करने के बाद शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया।
बांकीमोंगरा थाना से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश व मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की गई। घटनास्थल पर कुछ खास सुराग न मिलने की स्थिति में मामला पेचीदा लग रहा था फिर टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया और उसी के आधार पर संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की गई। कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर संदेह अंजू पाठक पर गया जो वर्तमान में दूसरी बीवी के रूप में मृतक अश्वनी के साथ रह रही थी। उससे पूछताछ में एक के बाद एक राज बताना शुरू किया जिसमें एकलव्य यादव उर्फ सीटू, अजय चौहान, रंजीत मेहरा के नाम सामने आए।
अजीज दोस्तों ने खून से रंगे हाथ👇
कड़ाई से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि मृतक अश्वनी उर्फ पिंटू पाठक की हत्या की योजना प्रेमिका अंजू पाठक ने ही बनाई और हत्या करने के लिए एकलव्य यादव और अजय चौहान की मदद ली जबकि ये दोनों मृतक के सबसे करीबी दोस्त थे। इन्होंने पिंटू को धोखे से बाकीमोगरा सब स्टेशन के सामने मैदान में बुलाया और आते ही बेरहमी से चाकू से वार कर के हत्या कर दिया। आरोपी एकलव्य यादव उर्फ सिट्टू 20 वर्ष इंदिरा नगर जमनीपाली, अजय चौहान 32 वर्ष इंदिरा नगर जमनीपाली, रंजीत सिंह मेहरा 50 वर्ष सरगबुंदिया थाना उरगा व अंजू पाठक 30 वर्ष सीएसईबी कॉलोनी दर्री को गिरफ्तार कर लिया गया।