महिला की मिली अधजली लाश ,मची सनसनी,पुलिस मौके पर पहुंच कर रही पड़ताल ,शिनाख्त के लिए फॉरेसिंक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची ….

कोरबा -बांकीमोंगरा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर शव मिलने की खबर पर हड़कंप मच गया है । बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवारी बाजार शिव मंदिर के पीछे कॉलोनी में एक अधंजली शव मिली है ।

फिलहाल घटनास्थल पर बा़कीमोंगरा पुलिस पहुंच चुकी है , फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी सुचना दे दी गई । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है , अब डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंचने के बाद ही जांच किया जाएगा । साथ ही यह भी स्पष्ट होगा कि शव महिला की है या युवती की है ।जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर शव मिलने की खबर पर हड़कंप मच गया है । बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवारी बाजार शिव मंदिर के पीछे कॉलोनी में एक अधंजली शव मिली है । फिलहाल घटनास्थल पर बा़कीमोंगरा पुलिस पहुंच चुकी है , फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी सुचना दे दी गई । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है , अब डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंचने के बाद ही जांच किया जाएगा । साथ ही यह भी स्पष्ट होगा कि शव महिला की है या युवती की है ।जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर शव मिलने की खबर पर हड़कंप मच गया है ।

बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवारी बाजार शिव मंदिर के पीछे कॉलोनी में एक अधंजली शव मिली है । फिलहाल घटनास्थल पर बा़कीमोंगरा पुलिस पहुंच चुकी है , फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी सुचना दे दी गई । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है , अब डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंचने के बाद ही जांच किया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट होगा कि शव महिला की है या युवती की है।