स्वास्थ्य विभाग का अकाउंटेंट 54 हजार की रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ा ….

मुंगेली । जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को 54 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ही विभाग के रिटायर्ड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ललित सोनवानी से ग्रेच्युटी और अन्य राशि निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। यह मुंगेली जिले में बीते सात महीनों में ACB की छठी कार्रवाई है।

ग्राम फंदवानी निवासी ललित सोनवानी, जो 30 जून को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद से बीएमओ कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे, ने बिलासपुर ACB इकाई में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि ग्रेच्युटी और अन्य राशि निकलवाने के लिए जब वे बीएमओ कार्यालय के अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी से मिले, तो आरोपी ने 61 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। ललित ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और ACB से आरोपी को पकड़वाने की गुहार लगाई।ACB ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें बृजेश सोनवानी ने प्रारंभिक तौर पर ललित से 7 हजार रुपये ले लिए। शिकायत सही पाए जाने पर ACB ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई। ललित को शेष 54 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेकर आरोपी के पास भेजा गया। जैसे ही बृजेश ने रिश्वत की रकम ली, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ACB ने आरोपी बृजेश सोनवानी के पास से रिश्वत की पूरी राशि जब्त कर ली और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को जल्द ही मुंगेली न्यायालय में पेश किया जाएगा। ACB ने साफ किया कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।