TATA के इस शेयर के झटके से एक ही दिन में झुनझुनवाला के 1000 करोड़ रुपए डूबे …..

झारखंड । टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में मंगलवार को तेज गिरावट आई है। टाइटन के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 6 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 3441.55 रुपये पर पहुंच गए हैं।

टाइटन के शेयरों में आई गिरावट ने दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को बड़ा झटका दिया है। एक ही दिन में झुनझुनवाला की दौलत 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है। झुनझुनवाला फैमिली का टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी पर बड़ा दांव है। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3866.15 रुपये है।

एक ही दिन में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का झटका 👇

दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 4,57,93,470 शेयर हैं। कंपनी में उनकी 5.15 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयर सोमवार को BSE में 3666.85 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर मंगलवार को 3441.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। टाइटन के शेयर मंगलवार को 225.30 रुपये लुढ़के हैं। इस हिसाब से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ एक दिन में ही 1031 करोड़ रुपये घट गई है। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था।

5 साल में 257% उछले हैं टाइटन के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर पिछले पांच साल में 257 पर्सेंट चढ़ गए हैं। टाइटन कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2020 को 961.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 जुलाई 2025 को 3441.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले चार साल में टाइटन के शेयरों में 100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर करीब 9 पर्सेंट ही चढ़े हैं। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2947.55 रुपये है।

बोनस शेयर भी बांट चुकी है कंपनी👇

अगर पिछले 15 साल का रिकॉर्ड देखें तो टाइटन अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। टाइटन ने जून 2011 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। टाइटन में प्रमोटर्स की 52.90 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 47.02 पर्सेंट है।