शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले ,विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के मामले में सुर्खियों में रहे कटघोरा के प्रभारी BEO टेकाम हटाए गए ,पोंडी में दयाल होंगे BEO …..

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के द्वारा प्रदेश भर में व्यापक तबादला किए गए हैं, कल जारी नवीन स्थानांतरण आदेश में 184 अधिकारी कर्मचारी प्रभावित हुए हैं इनमें कोरबा जिला भी शामिल है ।
जिले के कटघोरा ब्लॉक में सर्वाधिक चर्चित और विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के मामले से सुर्खियों में आए प्रभारी बीईओ अभिमन्यु टेकाम को हटा दिया गया है। उन्हें युक्तियुक्तकरण में की गई लापरवाही की सजा मिली।

शिक्षक संगठनों ने हटाने की मांग की थी कि शासन-प्रशासन की छवि धूमिल करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही हो। कटघोरा ब्लॉक में ही सबसे ज्यादा विसंगति हुई थी जिसमें कई सीनियर को जूनियर बनकर अतिशेष कर दिया गया था। जांच होने पर प्रमाणित भी हुआ और कई शिक्षकों का अतिशेष ऑर्डर निरस्त भी हुआ। टेकाम का तबादला कटघोरा से बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चाम्पा कर दिया है।
इसी तरह पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में BEO का पद बहुत दिन से खाली था जहां ABEO प्रीति खरवार ही प्रभारी BEO रहीं। अब यहां जीपीएम जिला से के आर दयाल को BEO पदस्थ किया गया है। तबादला से शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारी भी प्रभावित हुए हैं।