CG :8 महीने में रकम दोगुनी करने का लालच देकर ठगी करने वाले चर्चित ठग शिवा की संपत्ति होगी,न्यायालय ने दिया यह आदेश ….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित रायकोना ठगी कांड में न्यायालय ने ऐतिहासिक निर्णय दिया है, जहां महाठग शिवा साहू की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क कर नीलामी की अनुमति दे दी है।

छत्तीसगढ़ के चर्चित रायकोना ठगी कांड में न्यायालय ने ऐतिहासिक निर्णय दिया है। कोर्ट ने फैसला देते हुए महाठग शिवा साहू की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क कर नीलामी की अनुमति दे दी है। इस आदेश से उन सैकड़ों निवेशकों को राहत मिलेगी, जिन्होंने ‘8 महीने में रकम दोगुनी’ के लालच में अपनी जीवनभर की पूंजी गंवा दी थी।