कोरबा । आउट सोर्सिंग कंपनी कलिंगा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार बिना सूचना व नोटिस काम बंद किए जाने को लेकर कर्मियों ने शिकायत की है। साथ ही कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किए जाने से उन्हें बेरोजगार होकर आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इसे लेकर उन्होंने मानिकपुर जीएम और प्रशासन से शिकायत की है। मांग पूरी नहीं होने पर 16वें दिन आंदोलन की चेतावनी दी है।
मामले की शिकायत कलिंगा कमर्शियल कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के चालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की है।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि एसईसीएल मानिकपुर परियोजना में नियोजित कंपनी कलिंगा कमर्शियल कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी, जो ओवर बर्डन का पिछले दो साल से कार्य करते आ रही है। जबकि मानिकपुर साईट का काम 1095 दिन का वर्क आर्डर कलिंगा कंपनी को मिला है। कंपनी द्वारा बिना सूचना दिये वर्करों से 18 मई 2025 को कार्य को बंद कर दिया गया। जबकि कोई भी नियोजित ठेका कंपनी कार्य बंद करने के तीन माह पहले वर्करों को नोटिस देता है, जो कि इस कंपनी ने नही किया।

इसके पूर्व 26 मई 2025 को सभी वर्करों के द्वारा एसईसीएल प्रबंधन को आवेदन दिया गया था, कि जब तक कंपनी का टेण्डर है दिसम्बर 2025 तक उनके वेतन का भुगतान किया जाए। आज दिनांक तक एसईसीएल प्रबंधक की ओर से हमें कोई जवाब नहीं मिला है। कलिंगा कंपनी द्वारा उन्हें बिना सूचना दिए कार्य को बंद कर दिया गया। इससे उनके पास दूसरा कोई रोजगार नहीं है और उन्हें आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि कलिंगा के वर्करों का वेतन भुगतान 15 दिनों के अंदर किया जाए, अन्यथा 15 दिवस के बाद 30 जुलाई को सुबह 6 बजे सभी ठेका मजदूर एसईसीएल मानिकपुर का संपूर्ण कार्य बाधित कर देगें। इसकी संपूर्ण जवाबदारी एसईसीएल प्रबंधन और शासन प्रशासन की होगी।