सरकार करने जा रही EPF में बड़ा बदलाव ,अब 5 लाख नहीं रिटायरमेंट से पहले निकाल सकेंगे PF का पूरा पैसा ….

दिल्ली । हर नौकरीपेशा लोगों के लिए भविष्य निधि यानी PF उनकी वो जमापूंजी है, जो नौकरी नहीं रहने पर या रिटायरमेंट के बाद बड़ा सहारा बनती है. सैलरी के एक हिस्सा हर महीने आपके पीएफ खाते में जमा होता, जिसपर सरकार ब्याज देती है।

कुछ शर्तों के साथ आपको इस अकाउंट से पैसा निकालने की भी इजाजत मिलती है. घर बनाने से लेकर बेटी की शादी, पढ़ाई जैसे जरूरी कामों के लिए आप पीएफ से आंशिक निकासी कर सकते हैं. पीएफ का पूरा पैसा सिर्फ दो स्थितियों में निकल सकता है. या तो नौकरी जाने पर या रिटायरमेंट आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पीएफ का पैसा निकलाने के लिए आपको रिटायरमेंट तक का इंतजार नहीं करना होगा. आप नौकरी रहते हुए PF अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकते हैं.

कब निकाल सकते हैं PF का पूरा पैसा👇

केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पीएफ के नियमों में बड़ी फेरबदल की तैयारी कर रही है. अब EPF खाताधारक नौकरी के बीच में ही अपनी पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते हैं. अगर EPFO के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो हर 10 साल में आप अपने पीएफ जमा का बड़ा हिस्सा निकाल सकते हैं. यानी अब रिटायरमेंट तक इंतजार करने की जरूरत नहीं. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार EPFO के प्रपोजल पर गंभीरता से विचार कर रही है.

क्या है PF फंड निकालने का मौजूदा नियम ?👇

मौजूदा नियम के मुताबिक सिर्फ दो ही शर्तों पर पीएफ का पूरा पैसा निकालने की इजाजत मिलती है. पहला रिटायर और दूसरा अगर आप दो महीने से ज्यादा समय तक बेरोजगार हों. बाकी जरूरतों के लिए सशर्त आंशिक निकासी की छूट मिलती है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो 30 या 40 की उम्र में भी आप पीएफ का पूरा निकाल सकेंगे.

क्या होगा पीएफ निकासी के इस नियम का फायदा ?👇

पीएफ निकासी की इस छूट से लोगों को अपना पैसा इस्तेमाल करने की छूट मिलेगी. अपनी जरूरत के हिसाब से लोग पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे. हर 10 साल में निकासी के नियम से लोगों को बड़ी जरूरतों के लिए बैंकों से लोन लेने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि हाल के नियम के मुताबिक पीएफ रकम का 90% तक घर बनाने या जमीन खरीदने के लिए निकाल सकेंगे.वहीं सरकार नेऑटो-सेटलमेंट की सीमा भी एक लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया.