उर्जानगरी की सड़कों में भारी वाहन हुए बेलगाम ,लापरवाह भारी वाहन चालक ने बाइक सवार अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल की ले ली जान ,प्रगतिशील कन्नौ.कलार समाज ने भी खोया कोषाध्यक्ष ,जताया शोक,दी श्रद्धांजलि …..

कोरबा। ऊर्जाधानी की सड़क एक बार खून से लाल हो गई है। यमराज बनकर दौड़ रही भारी वाहन की चपेट में आने से अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल की मौत हो गई है।

बता दें कि कोरबा से वापस घर भैंसमा लौट रहे अधिवक्ता के वाहन को उरगा के समीप तेज रफ्तार भारी ने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल की मौके पर मौत हो गई। दुखद खबर की सूचना के बाद स्वजनो में शोक की लहर दौड़ गई है।

जिला अधिवक्ता संघ ने दी श्रद्धांजलि👇

अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल के मौत की खबर के बाद जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रगतिशील जायसवाल कन्नौ .कलार समाज ने दी श्रद्धांजलि

दिवंगत अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल
प्रगतिशील जायसवाल कन्नौ .कलार समाज के कोषाध्यक्ष भी थे। दुर्घटना में निधन की दुःखद खबर सुनकर समूचा समाज स्तब्ध है। दिवंगत कोषाध्यक्ष को प्रगतिशील जायसवाल कन्नौ .कलार समाज के पदाधिकारियों समेत समस्त स्वजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परमधाम की कामना की है। इस दुखद बेला में शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।