कोरबा। अगर आप मदिरा प्रेमी हैं तो जरा छत्तीसगढ़ के शासकीय शराब दुकानों में
शराब खरीदते वक्त सावधान रहें। क्योंकि आपको शराब की बोतल में मृत या जीवित जीव जंतु पड़े मिल जाएं तो हैरान न होवें। जी हां कुछ ऐसा नजारा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत कटघोरा के देशी शराब दुकान में देखने को मिला। जहाँ रविवार को खरीदे गए देशी शराब की एक सीलबंद बोतल में कीड़ा मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। आक्रोशित लोगों ने इस लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया।

मामला रविवार का है। मुख्य मार्ग पर आबकारी विभाग के द्वारा शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। छग एक्साईज की ओर से लॉंच किये गए प्रोडक्ट यहां पर रखे गए हैं। 10 घंटे से भी अधिक समय तक दुकान से लोगों को सुविधा प्राप्त हो रही है, जो शराब का सेवन करते हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ लोग रविवार सुबह यहां शराब के लिए पहुंचे थे। इस दौरान खरीदी गई एक देशी शराब की सीलबंद बोतल पर नजर पड़ते ही हड़कम्प मच गया। बोतल में काले रंग का कीड़ा मौजूद था। शराब के लिए संबंधित व्यक्ति ने भुगतान कर दिया था। ऐसे में हंगामा का आधार मजबूत हो गया।भय और आक्रोश के साथ जमकर हंगामा किया गया।।
खबर आम हुई तो आसपास के लोग भी यहां जमा हो गए। उन्होंने कहा कि हम लोग कामकाज की थकान और टेंशन कम करने के लिए जिस चीज का इस्तेमाल करते हैं वह हमारे स्वास्थ्य के लिए टेंशन पैदा कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बॉटलिंग प्लांट में सुरक्षित रूप से कामकाज किया जा रहा है तो शराब की बोतल में कीड़ा कहां से आ गया। इससे पहले कोरबा जिले की कुछ दुकानों में शराब में मिलावट करने के मामले सामने आ चुके हैं और इसे लेकर गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैं।