कोरबा/ गेवरा दीपका।छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दीपका के बजरंग चौक में जोरदार प्रदर्शन किया। शाम 5 बजे ईडी का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया गया।
0 कांग्रेस नेताओं ने कहा यह राजनीतिक👇 प्रतिशोध

इस दौरान आयोजित आमसभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।
0 ये कांग्रेस नेता थे विशेष रूप से उपस्थित👇

प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से हरीश परसाई, दुलेस्वरी सिदार, मनोज चौहान, तनवीर अहमद, विकास सिंह, अनुरुद्ध सिंह, राशूल मोहम्मद, सतीश सिंह, केदार सिंह, सूरज दास मानिकपुरी, पुष्पेंद्र शुक्ला, रजनीश तिवारी, गोरेलाल यादव, हर्षित देवी, भगवती यादव, श्रीदेवी नायर, आशा रजक, लोकेश राठौर, विशाल शुक्ला, गया चन्द्रा, इस्तेखार अली, भरत मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा, जुनैद खान, अफजल अली, बालेन्द्र सिंह, मनमोहन राठौर, रोशन निर्मलकर, सोनू खान, फैयाज अंसारी, सद्दाम शेख, सोनू गुप्ता, जय कर्ष, अविनास यादव, कमलेश जयसवाल, आकाश साहू, सेत मशी, खगेश बरेठ, कुलदीप राठौर, मधुशुदन दास, विक्की राज, विक्रम राठौर, शुभम शुक्ला, शोहैल खान, गुलाम हसन, इमरान अंसारी, मोंटू और जमशेद शेख शामिल रहे।
0 वरना आंदोलन करेंगे तेज : तनवीर👇

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सचिव तनवीर अहमद ने कहा कि यदि यह राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बंद नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।