चीन। चीन ने अपने इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को भारत छोड़ने का आदेश दिया है, जिससे भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में हड़कंप मच गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने यह आदेश दिया है, जिससे भारत के स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग पर खतरा मंडरा रहा है।
चीन की चाल 👇
– चीन ने भारत के खिलाफ चुपके-चुपके व्यापार प्रतिबंध लगा दिए हैं।
– ये प्रतिबंध मौखिक आदेशों के जरिए लागू किए गए हैं।
– उपकरणों की सप्लाई पर ब्रेक लगाने की बात हो रही है, जिससे स्मार्टफोन बनाने के लिए जरूरी मशीनें और उपकरण प्रभावित होंगे।
फॉक्सकॉन पर सबसे बड़ा झटका 👇
– ऐपल की सबसे बड़ी पार्टनर कंपनी फॉक्सकॉन को सबसे बड़ा झटका लगा है।
– फॉक्सकॉन की भारतीय फैक्ट्रियों से 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को वापस बुला लिया गया है।
– अब सिर्फ ताइवानी स्टाफ बचा है, जो आईफोन 17 की मैन्युफैक्चरिंग की तैयारियों में जुटे हैं।
भारत के लिए खतरा👇
– भारत ने इस साल 24 अरब डॉलर और अगले साल 32 अरब डॉलर के स्मार्टफोन निर्यात का लक्ष्य रखा है।
– चीन की इस चाल से ये लक्ष्य खतरे में पड़ गया है।
– ICEA ने चेतावनी दी है कि अगर ये रुकावटें नहीं हटीं, तो भारत का ‘मेक इन इंडिया’ मिशन और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम भी पटरी से उतर सकती है।
सरकार की प्रतिक्रिया👇
– सरकार ने कहा है कि वह हालात पर नजर रख रही है।
– एक सरकारी सूत्र ने बताया, “हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। ऐपल के पास दूसरे रास्ते हैं, और उन्हें इस मसले से निपटने का तरीका ढूंढ लेना चाहिए।”