ओडिशा के NSUI के प्रदेश अध्यक्ष पर 19 साल की छात्रा से रेप का गम्भीर आरोप, हुए गिरफ्तार ,सियासी महकमे में मची खलबली….

ओडिशा। ओडिशा से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. भुवनेश्वर में पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर 19 साल की एक इंजीनियरिंग छात्रा के साथ रेप करने का गंभीर आरोप है.

क्या है पूरा मामला?👇

पीड़ित छात्रा ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उसने बताया कि यह घटना इसी साल मार्च महीने की है. आरोपी उदित प्रधान ने उसे रात के खाने (डिनर) पर बुलाया था. वहां उसने छात्रा को पीने के लिए एक कोल्ड ड्रिंक दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था.
छात्रा का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद प्रधान उसे एक होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

पुलिस ने क्या कहा?👇

भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा ने बताया है कि आरोपी उदित प्रधान को सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

कांग्रेस के लिए बड़ा झटका👇

यह गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका मानी जा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर हमेशा सत्ताधारी बीजेडी (BJD) सरकार की आलोचना करती रही है. अब जब उनके ही छात्र संगठन के अध्यक्ष पर इतना गंभीर आरोप लगा है, तो पार्टी पर भी सवाल उठ रहे हैं.