CG :बी-1 रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा कर नाम दर्ज कराकर सरकारी ज़मीन को हड़पने की कोशिश,शिक्षिका ,पटवारी समेत 3 गिरफ्तार …

सरगुजा। शिक्षिका और पटवारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तहसीलदार की शिकायत पर सभी के खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी,जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सरगुजा जिले की कुसमी तहसील अंतर्गत सरकारी भूमि से संबंधित एक प्रत्याशित धोखाधड़ी और षड्यंत्र का है। शिक्षिका सरस्वती गुप्ता, उनके बेटे अंबिकेश गुप्ता और तत्कालीन हल्का पटवारी बिहारी कुजूर पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2013-14 के बी-1 रिकॉर्ड में फर्जी तरीके से नाम दर्ज कराकर सरकारी ज़मीन को अपने नाम करने की कोशिश की।

इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब नायब तहसीलदार पारस शर्मा ने मामले की जानकारी मिलते ही गंभीरता से जांच कराई और फर्जीवाड़े के प्रमाण मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज और फर्जी आदेश तैयार किए, जिन्हें अदालत में प्रस्तुत कर न्यायिक प्रक्रिया को गुमराह करने की कोशिश की गई। यह एक सुनियोजित प्रयास था, जिसमें सरकारी तंत्र की जानकारी और प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर की गई।

सरगुजा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से forgery), 471 (जाली दस्तावेजों का उपयोग), 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।