पूर्व सीएम बघेल पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी ,नेशनल हाइवे में किया चक्काजाम,वाहनों की लगी लंबी कतारें ,ED के खिलाफ की नारेबाजी ….

कोरबा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी कर रही है। इसी के तहत कोरबा में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 पर जेन्जरा बायपास चौक को जाम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। हालांकि प्रदर्शन में पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल समेत कई बड़े कांग्रेस नेता अनुपस्थित रहे।

प्रदर्शन के दौरान रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पालीताणा के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कांग्रेस के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष, राज्यसवाल समिति, युवा कांग्रेस एवं ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई
स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।