हाऊसिंग बोर्ड गोकुलनगर में हुई संदेहास्पद मौत,परिजनों की जानकारी बगैर बतौर पत्नी सचिव पति के साथ रह रही थी मृतक सचिव
कोरबा। एक महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश घर के बन्द कमरे में मिलने से सनसनी व्याप्त हो गई है। करीब डेढ़ साल पहले परिवार वालों को जानकारी दिये बगैर ही प्रेम विवाह कर पंचायत सचिव पति के साथ बतौर पत्नी किराए के मकान में रह रही थी। परिजन उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है और दूसरी तरफ पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन रामपुर थाना में अनिमेष कुमार ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी सुषमा खुसरो ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर खुद को आग लगा लिया है। घटना के वक्त वह घर में नहीं था, एटीएम गया था। आसपास के लोगों ने उसे फोन पर बताया कि उसके घर के कमरे से धुआं निकल रहा है,शायद आग लगी है। वह तुरंत घर पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बन्द पाया। यह देख तत्काल डॉयल 112 को फोन किया और फिर घर के पीछे की गैलरी से अंदर जा कर आग की लपटों पर पानी डाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
इधर, थाना में जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी जो रात करीब 10 बजे घटनास्थल पहुंचे।
परिजनों में शोक मिश्रित आश्चर्य व रोष👇
पंचायत सचिव सुषमा की मौत की जानकारी के बाद उसके परिजन ग्राम तेलसरा, पाली से कोरबा पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हें सुषमा के विवाहित होने की जानकारी मिली। मां सोनकुंवर के मुताबिक सुषमा ने उन्हें हमेशा बताया था कि वह कटघोरा में रहकर नौकरी करने बांगो पंचायत जाती थी। उसका प्रेम एक अन्य सचिव से था किंतु दोनों शादी कर गोकुल नगर में रह रहे हैं,यह बात पता नहीं थी। बेटी की संदिग्ध मौत की खबर सुनकर यहां आई तो आश्चर्य में पड़ गए। उसने शादी कब किया, इस बात की उन्हे कोई जानकारी नहीं है। अंततः पुलिस ने मंगलवार देर रात शव को मर्च्युरी में रखवाया।
0 परिजनों ने ठुकराया,पति को शव सौंपा👇

बुधवार को पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई व पोस्टमार्टम उपरांत मृतका के परिजन को शव सुपुर्द करना चाहा लेकिन उन्होंने शव लेने से साफ इनकार कर दिया। बताया कि यदि वह बेटी का शव अपने गांव ले जाती है और समाज में बेटी का दूसरे समाज के लड़के से शादी की जानकारी होती है, तो उन्हे समाज से निकाल दिया जायेगा। इसके बाद बकरा-भात खिलाने के बाद ही उन्हे फिर से समाज में शामिल किया जायेगा। पीड़ित मां के मना करने के बाद पुलिस ने मृतका के पति को शव सुपुर्द कर दिया। हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम छुईयापारा में अभिनेक ने अंतिम संस्कार किया।
हत्या करने का आरोप लगाया👇
मृतका पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी। वर्ष 2023 में उसने पंचायत सचिव अभिनेक से प्रेम विवाह कर लिया था। मृतका की मां ने कहा कि उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या कर लाश को जलाने की कोशिश की गयी है।